रायपुर। राम वन गमन पथ निर्माण कार्यों के अनियमित्ता की जांच होगी। जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया। वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर समिति के अध्यक्ष बनाए गए। समिति में अकलतरा विधायक राधवेंद्र कुमार सिंह को सदस्य बनाए गए।
वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. डॉ. एलएस निगम, पुरातत्व संचालनालय के उप संचालक पीसी पारख, पुरातत्ववेता प्रभात कुमार, जल संसाधन विभाग के एसके टीकम और शशांक सिंह को सदस्य बनाया गया। तत्कालीन संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा मे सोशल ऑडिट की घोषणा की थी,