राज्योत्सव 2025: पीएम मोदी की सुरक्षा में SPG ने संभाली कमान, IG नवनीत मेहता की टीम ने की कमानदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 को लेकर राजधानी रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को रायपुर आ रहे हैं और करीब 6 घंटे 45 मिनट तक नवा रायपुर में रहेंगे। इस दौरान वे राज्योत्सव के शुभारंभ सहित पांच कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने संभाल ली है।

आईजी नवनीत मेहता के नेतृत्व में SPG का उच्चस्तरीय दल रायपुर पहुंच चुका है। आईजी मेहता ने बुधवार देर रात रायपुर आईजी, कलेक्टर, एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट से लेकर राज्योत्सव मैदान तक पूरे रूट की सुरक्षा समीक्षा की गई और फील्ड लेवल पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

राज्योत्सव स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से 80 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में अलग-अलग रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं। एयरपोर्ट, विधानसभा भवन, आदिवासी संग्रहालय, सत्य साईं हॉस्पिटल और शांति शिखर भवन जैसे कार्यक्रम स्थलों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे नवीन विधानसभा भवन, आदिवासी संग्रहालय, शांति शिखर भवन और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, पूरे कार्यक्रम के दौरान रूट को पूरी तरह नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है। साथ ही स्नाइपर, ड्रोन सर्विलांस और क्विक रिएक्शन टीम (QRT) तैनात की गई है। प्रशासन और पुलिस के संयुक्त नियंत्रण कक्ष से हर सेक्टर की रियल-टाइम मॉनिटरिंग होगी।

Exit mobile version