गणेश उत्सव को  लेकर एक्शन मोड में राजनांदगांव पुलिस, शहर के  प्रमुख चौक चौराहे  पर फिक्स पॉइंट लगाकर पुलिस की चेकिंग जारी

राजनांदगांव। गणेश उत्सव को  लेकर राजनांदगांव पुलिस एक्शन मोड में हैं। शहर के  प्रमुख चौक चौराहे   पर फिक्स पॉइंट लगाकर पुलिस की चेकिंग जारी है। शहर के आला अधिकारी शहर में घूम घूम कर कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। गंज चौक , नंदाई चौक, भदोरिया चौक प्रमुख बाजार पर विशेष निगरानी है।  साथ ही शहर के होटल और लॉज की भी बारीकी से निगाह रखकर चेकिंग किया जा रहा है  इसके अलावा शहर के अलग-अलग चौक चौराहा पर चेकिंग पॉइंट लगाकर  चेकिंग किया जा रहा है।

शाम के समय शहर में होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए भारी वाहनों को शहर में प्रवेश रोकने के लिए  व व्यवस्था बनाने के लिए भी पृथक से ट्रैफिक व्यवस्था लगाया जा रहा है।

Exit mobile version