बाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास द्वारा बताए गए सत्य, समानता और मानवता के मार्ग पर चलकर ही छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्ध राज्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार महापुरुषों के आदर्शों और सपनों के अनुरूप न्यायपूर्ण, समतामूलक और समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। यह बातें उन्होंने मुंगेली जिले के लालपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने लालपुर में नवीन महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की। मेला एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु दी जाने वाली राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये, कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 25 लाख रुपये और मुंगेली सतनाम भवन के जीर्णोद्धार हेतु 25 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक पात्र किसान से धान खरीदी के लिए पूर्णतः संकल्पित है और बीते दो वर्षों में धान के रकबे व किसानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है और पीएससी चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। नई औद्योगिक नीति के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के बेटा-बेटी उद्यमी बन सकेंगे। उन्होंने सभी से मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का आह्वान किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री रुण साव, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा, पूर्व विधायक सनम जांगड़े और अन्य गणमान्य नागरिक एवं सतनामी समाज के अनुयायी उपस्थित थे।



