राजनांदगांव। (Rajnandgaon city unlock) छत्तीसगढ़ के दो जिले आज से पूरी तरह अनलॉक हो चुके हैं. महीनों बाद समय की सीमा को खत्म करते हुए अब दुकानदार चाहे तो अपने अनुसार दुकान खोल सकते हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं, Rajnandgaon city unlock लेकिन कुछ जिलों में केस फिर बढ़ने लगे हैं.
एहतियात के तौर पर कुछ जिलों में पाबंदियां फिर वापस लौट रही है, तो कही पर दुकानों के खुलने के समय के बंधन को समाप्त कर दिया गया है.
(Rajnandgaon city unlock) राजनादंगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।