Rajnandgaon बीजेपी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस पर लगाया कुकर का बांटने का आरोप, इधर भानुप्रतापपुर में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता पहुंचे थाने

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) बीजेपी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस पर लगाया कुकर बांटने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने तुलसीपुर वार्ड में मतदान के दिन कांग्रेसियों पर कुकर बांटने का आरोप लगाया. नया बस स्टैंड स्थित दुकान से कई कुकर बरामद किए गए. वार्ड नम्बर 17 में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. मौके पर पुलिस पहुंची.

Chhattisgarh: कुपोषण के आंकड़े में दिखेगी कमी, साई ट्रस्ट संस्था छत्तीसगढ़ की ओर से 11 लाख शिशुओं को निशुल्क बेबी फूड का वितरण

इधर कांकेर के  भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में आपस में भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में आपस में भिड़ गए हैं। कांग्रेस ने भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बता दें कि भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में उपचुनाव होना है। 9 बजे तक 10.50 प्रतिशत मतदान हुआ.

छत्तीसगढ़ में निगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी. चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है. कुल 387 वार्डों में मतदान होना है और इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

सभी मतदान केन्द्रों में तैनात रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी

सभी 1035 मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्यकर्मी भी मतदान दल के साथ मौजूद है. ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके. सभी मतदाताओं से मास्क पहनकर मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की गई है. सभी मतदान केन्द्रों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखी गई है.

Exit mobile version