नए साल की सुबह राजनांदगांव में हादसा, दो कारों की आपस में टक्कर, फ्लाईओवर पर लगा लंबा जाम

नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। शहर के चिखली खैरागढ़ ओवरब्रिज पर नए साल के दिन हादसा हो गया.. बुधवार की सुबह दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई…सूचना मिलते ही चिखली पुलिस मौके पर पहुंची…और हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाया। तकरीबन आंधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में पुलिस को सफलता मिली। बताया जा रहा है कि..राजनांदगांव-खैरागढ़-कवर्धा को जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर नए साल के पहले दिन दो कारों में भिड़ंत हो गई। हालांकि कार सवार कहां के थे..कहां जा रहे थे..इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है…

Exit mobile version