‌Bilaspur प्रवास पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, हवाई सेवा संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

मनीष@बिलासपुर। (Bilaspur) राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बिलासपुर प्रवास पर पहुंची है। इस बीच उन्होंने धरना प्रदर्शन कर रहे हवाई सेवा संघर्ष समिति के लोगों से मुलाकात की। समिति ने ज्ञापन देकर अपनी बात सांसद के सामने रखी। इस बीच छाया वर्मा ने यह साफ कर दिया कि वह जल्द ही दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात करेंगी और संघर्ष समिति के मांगों को उनके सामने रखेंगी। बिलासपुर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां यह सुविधा होना ही चाहिए।

Bilaspur: छात्रों का हड़ताल, NSUI के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न, सांसद छाया वर्मा ने दिया समर्थन

(Bilaspur) हवाई सुविधा जन संघर्ष अखंड धरना आंदोलन के समर्थन पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बिलासपुर पहुंची। (Bilaspur) इस दौरान आज पूरे 210 दिन से चल रहे हवाई सुविधा मांगो पर राज्य सभा सांसद ने मंच के दौरान जल्द ही बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू होने की नितांत आवश्यकता बताई। तो वही शहर से जुड़े तमाम लोगो को हवाई सेवा के माध्यम से लाभान्वित होने का जरिया बताया। और आने वाले सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संघर्ष समिति के नेतृत्व में हवाई सेवा को लेकर मांगे रखने की बात कही।

Exit mobile version