राजा रघुवंशी हत्याकांड: शिलांग एसआईटी ने सोनम-राज के दोस्तों से की पूछताछ

इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को इंदौर में दो युवकों से पूछताछ की। यह दोनों आरोपी मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह के नजदीकी माने जाते हैं। एसआईटी ने हत्या से पहले खरीदे गए मोबाइल फोनों की भी जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस इस मामले में सितंबर में शिलांग कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी।

डीसीपी (अपराध) राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार रात इंदौर पहुंची थी। जांच में सामने आया कि हत्या से पहले सोनम और राज ने नए फोन खरीदे थे। इसी सिलसिले में पुलिस ने जेल रोड पर छानबीन की और भरत जाधव तथा अभिषेक मोरे को पूछताछ के लिए बुलाया। भरत रिवर साइड रोड पर कपड़े की दुकान में काम करता है, जबकि अभिषेक इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स, हीरानगर क्षेत्र में नौकरी करता है।

सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों युवकों का आनंद, आकाश और विशाल से भी संपर्क रहा है, जो राजा की हत्या से पहले भी सोनम और राज के संपर्क में थे। हालांकि, भरत के पिता महेश ने साफ किया कि उनके बेटे का हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है और परिचय महज कॉलोनी में रहने की वजह से था। एसआईटी अब तक इंदौर में उन सभी ठिकानों की तलाशी ले चुकी है, जहां सोनम, राज और उनके साथी रहते थे। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है ताकि केस में कोई कड़ी छूट न पाए।

Exit mobile version