देबाशीष बिस्वास@कांकेर. क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते मनीपुर गांव में घर का दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जिसमे पति-पत्नी और तीन बच्चियां शामिल है। घटना की जानकारी के बाद पखांजुर तहसीलदार स्थानीय प्रशासन के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। साथ ही स्थानीय विधायक अनूप नाग भी घटना स्थल तक जाने के लिए नदी तक पहुंचे नावँ की व्यवस्था की ताकि पुलिविहीन नाला पार कर शोकाकुल परिवार से मिल सके ।साथ ही काँकेर कलेक्टर और एसपी भी नदी तक पहुंचे।विधायक ने नदी पार कर शोकाकुल परिवार से मिलने का भरसक प्रयास किया। मगर पुलिविहीन नदी उफान पर होने के चलते प्रशासन ने विधायक को नदी पार करने नही दी।पूरे घटनाक्रम में विधायक अनूप नाग ने गहरा शोक व्यक्त किया है।साथ ही प्रशासनिक तमाम राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
बताना लाजमी होगा कि पूरा घटना क्रम रविवार देर रात है।जब पूरा परिवार सो रहा था तभी घर की एक दीवाल गिर गया। जिससे घर में सो रहे पति और पत्नी समेत तीन मासूम बच्चियो की मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद की तश्वीर देख के दिल दहल जाता है। एक मां की ममता साफ झलक रही है। तश्वीर में देखा जा सकता है कि जब दीवाल गिरने का अहसास हुआ तो सो रहे बच्चियो को बचाने के लिए मां उनके ऊपर एक सुरक्षा कवच के रूप में आ गई। परन्तु बच्चियो को बचाने का मां का यह प्रयास असफल रहा।और कुदरत के कहर ने पांच लोगों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे मृतक परिमल मल्लिक का भरा हुआ पूरा परिवार खत्म हो गया।
तहसीलदार मौके पर पहुंचे
घटना के बाद तहसीलदार शशिशेखर मिश्रा अपने प्रशासन के दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृत शवो को पोस्टमार्टम कराया और परिजनो की उपस्थिति में शवो का अंतिम संस्कार कराया गया।