देश - विदेश

इस जिले में मिल सकता है हजारों टन सोने का भंडार, 60 फीट की खुदाई में ही निकलने लगे सुनहरे चमकीले पत्थर

बांका

जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम धरती के नीचे दबे सोने के अपार भंडार ढूंढ़ने में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में 650 फीट तक की खुदाई करनी है और अब तक 50 से 60 फीट तक खुदाई हो चुकी है. इस दौरान ही सुनहरे चमकीले पत्थर या फिर कोई खनिज पदार्थ निकल रहा है.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बिहार (Bihar) के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत खेरवार गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह यह है कि पिछले कुछ दिनों में यहां पर कुछ चमकीले और सुनहरे पत्थरों जमीन के भीतर से निकले हैं.

इसको देखकर इस बात की संभावना जताई जा रही है कि शायद इस गांव के जमीन के अंदर हजारों टन सोना दबा हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो निश्चित रूप से इस इलाके के लोगों की किस्मत बदल सकती है.

Related Articles

Back to top button