Raipur: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को लेकर की प्रेसवार्ता, कहा- पीएम के नेतृत्व में इकोनॉमिक्स मॉडल की शुरुआत

रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को लेकर प्रेसवार्ता की। बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेसवार्ता चल रही है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नया इकोनॉमिक्स मॉडल की शुरुआत हुई. जहां इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ किसानों, युवाओं, जवानों, बेरोजगारों के विकास की नीतियों पर काम किया.

भारत के निर्यात की क्षमता 2014 में जो ढाई लाख करोड़ की थी. 2022 में 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपए की हो गई है। और असली मानक जो हम मांगते हैं, आर्थिक नीति में घरेलू उत्पादन यानी जीडीपीजो जीडीपी 2014 में 99 लाख करोड़ था जो अब 150 लाख करोड़ हो गए हैं.

Exit mobile version