Raipur: ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार की’ मुहिम शुरू, साइकिल चलाकर महापौर और टीम पहुंची नगर निगम

रायपुर। (Raipur) आज से ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार की’ मुहिम शुरू हुई है। साइकिल चलाकर महापौर समेत पूरी टीम रायपुर नगर निगम पहुंची। सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल कर वार्डों का दौरा टीम करेगी।

Raipur: ट्रक में सो रहा था ड्राइवर, इधर लाखों के सामान पर चोरो ने किया हाथ साफ, जानिए क्या है पूरा मामला

हर वार्ड में शिविर लगाकर आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। (Raipur) अगले 35 दिनों तक सरकारी वाहन का इस्तेमाल कोई भी निगम का पदाधिकारी कर्मचारी या अधिकारी नहीं करेगा।

Exit mobile version