रायपुर। (Raipur) आज से ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार की’ मुहिम शुरू हुई है। साइकिल चलाकर महापौर समेत पूरी टीम रायपुर नगर निगम पहुंची। सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल कर वार्डों का दौरा टीम करेगी।
हर वार्ड में शिविर लगाकर आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। (Raipur) अगले 35 दिनों तक सरकारी वाहन का इस्तेमाल कोई भी निगम का पदाधिकारी कर्मचारी या अधिकारी नहीं करेगा।