रायपुर। राजधानी में एक युवती चलती ऑटो से कूद गई। जानकारी के मुताबिक युवती ज्योती चौरसिया को बिरगांव जाना था. जहां के लिए युवती एक ऑटो में बैठी। लेकिन ऑटो चालक उसे दूसरे रास्ते से घूमाकर लेकर जा रहा था।
तभी युवती को अपहरण की आशंका हुई। जिसके बाद युवती ऑटो से कूद गई। पुलिस ने युवती और आरोपी चालक को थाने लेकर पहुंची। यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है।