Raipur: निलंबित आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को राजधानी कोर्ट में पेश, कल गुरुग्राम से हुए थे गिरफ्तार

रायपुर। निलंबित आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को आज राजधानी के कोर्ट में पेश किया गया है। उन्हें स्पेशल न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया गया है।

स्पेशल जज लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया है। इस दौरान जीपी सिंह ने कहा ये पूरा मामला फेब्रिकेटेड है। मेरी पूरी संपत्ति मेरे पिता और रिश्तेदारों की है। एफआईआर देखेंगे तो सबको इसकी जानकारी मिल जाएगी। इससे पहले ईओडब्लयू ने 7 दिन की रिमांड के लिए आवेदन किया है। EOW के वकील मिथिलेश वर्मा और बचाव पक्ष के वकील कमलेश पांडे के बीच बहस जारी है।

बता दें कि निलंबित आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को मंगलवार को  ACB/EOW ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें एयरपोर्ट ले जाया गया। लेकिन फ्लाइट के कैंसिल होने की सूचना मिलते ही निलंबित आईपीएस अधिकारी को सड़क मार्ग के रास्ते रायपुर लाया गया। आज शाम ACB/EOW की टीम उन्हें राजधानी लेकर पहुंची।

Exit mobile version