Raipur: बाल दुर्गा उत्सव समिति को साउंड सिस्टम भेंट, संसदीय सचिव के निर्देश पर किया गया प्रदान

रायपुर। (Raipur) पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा के बाल दुर्गा उत्सव समिति,गोपाल नगर को साउंड सिस्टम भेंट किया गया। (Raipur) विधायक विकास उपाध्याय की अनुपस्थिति में उनके निर्देशानुसार समिति के सदस्यों को विधायक कार्यालय में आमंत्रित कर प्रतिनिधियों के द्वारा साउंड सिस्टम सप्रेम भेंट दिया गया।

School Reopening: छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कक्षा 10 वीं से 12 वीं तक कक्षाएं होगी संचालित, लेकिन इन गाइडलाइन का करना होगा पालन

(Raipur) इस दौरान बाल दुर्गा उत्सव समिति से डॉ. सी.एल. साहू,खोमिन पाल, सरस्वती साहू,रेवती निर्मलकर,ललिता जंघेल,हेमा ध्रुव,बीना साहू,पार्वती ध्रुव,सुधा निषाद,रानी निषाद,सरस्वती साहू,गोलू दास मानिकपुरी,शांति मानिकपुरी,लोकेश साहू,गोलू साहू,सोनू साहू,मनीष दास मानिकपुरी,गोलू साहू व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version