Raipur: राजधानी में बदमाश बेखौफ…..घर में घुसकर सुरक्षा गार्ड पर हमला…4 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज..जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। (Raipur) राजधानी में एक सुरक्षागार्ड पर 4 बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने धारदार हथियार से सुरक्षागार्ड पर हमला कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

Corona Vaccine: जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन….US की कंपनी का दावा….94.5% कारगर हुई साबित…क्या कहा कंपनी ने पढ़िए

(Raipur)  मिली जानकारी के मुताबिक घटना शंकर नगर में बाल उद्यान की बताई जा रही है। बीतीरात करीब 9.30 बजे 4 आरोपी उसके घर में घुस गए, और जेवरात के बारे में पूछने लगे। (Raipur) विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. फिर वहां से भाग निकले। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Koreya: मजदूर की दर्दनाक मौत, खदान की छत का गिरा बड़ा हिस्सा, श्रमिकों की सुरक्षा से खिलवाड़..अब सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

Exit mobile version