रायपुर। (Raipur) राजधानी में एक पीड़ित ने बिल्डर पर 50 लाख रुपए से अधिक धोखाधड़ी का आरोप गया है। एक पीड़ित ने 50 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जीके Builders के डायरेक्टर अभिषेक अटलानी के खिलाफ एसपी से शिकायत की है।
(Raipur) पीड़ित पक्ष ने खम्हारडीह में शिकायत किए। साथ ही एफआईआर की मांग की है। एफआईआर नहीं किए जाने पर पीड़ित गोपाल छाबड़िया ने रायपुर एसएसपी ने न्याय की गुहार लगाई है। (Raipur) नियमों के मुताबिक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से की। बिल्डर अभिषेक अटलानी का पक्ष लेने पुलिस ने फोन भी किया, मगर फोन बंद था तो संपर्क नहीं हो पाया.
उनके पिता सुरेश अटलानी से इस संबंध में बात हुई तो उनका कहना था कि ये शिकायत झूठी है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को वो सारे दस्तावेज उपलब्ध कराएं है, जो बिल्डर से डील के वक्त इस्तेमाल किए गए थे.