Raipur: ऑनलाइन परीक्षा का विरोध, 12 वीं की टेक्निकल परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग, अब निजी स्कूल शिक्षा विभाग से पुर्नविचार करने का करेंगे आग्रह

रायपुर। (Raipur) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12 वीं का फैसला ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. जिसका निजी स्कूल विरोध कर रहे हैं. निजी स्कूलों ने साइंस, गणित समेत तमाम टेक्निकल विषयों की परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग की. वहीं निजी स्कूल प्रबंधक शिक्षा विभाग से पुर्नविचार करने के लिए आग्रह करेंगे.

प्रदेश स्कूल मैनंजमेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तरपुस्तिका को घर भेज कर परीक्षा कराने वाले फैसले को गलत बताया है. उनका कहना है कि कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. जिससे जून में परीक्षा कराने जैसे हालात हो जाएंगे. क्यों कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो होनहार छात्रों के साथ ये नाइंसाफी होगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 22 मई को 12 वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्देश जारी किया था. ये आदेश शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने जारी किया था.

गाइडलाइन के मुताबिक 5 दिन के भीतर परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी. यदि किसी छात्र ने 1 जून को उत्तर पुस्तिका लिया, तो उसे 6 जून को उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा.

Exit mobile version