रायपुर को मिली 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 3 ओवरपास का किया शिलान्यास

रायपुर। राजधानी रायपुर के नागरिकों को आज बड़ी सौगात मिली। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर ओवरपास का शिलान्यास किया। इनका निर्माण 117 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होगा। इसके साथ ही ठक्कर बापा वार्ड में 19.60 करोड़ की पानी टंकी और दानवीर भामाशाह वार्ड, शुक्रवारी बाजार में 3.37 करोड़ रुपये से बने नए शाला भवन का भूमिपूजन भी किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवरपास राजधानी में बढ़ती जनसंख्या और यातायात दबाव को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं। इनके बनने से न केवल जाम की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि नागरिकों का समय बचेगा और रोजमर्रा की यात्रा आसान होगी। यह रायपुर की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

रिंग रोड क्रमांक-2 पर बनने वाले इन ओवरपास का विवरण इस प्रकार है— जरवाय मार्ग (बंगाली होटल के पास) 23.89 करोड़, हीरापुर चौक 49.40 करोड़ और सरोरा चौक (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास) 43.76 करोड़ रुपये। इनसे लाखों लोगों को सीधे राहत मिलेगी। अरुण साव ने बताया कि पिछले चार महीनों में रायपुर नगर निगम को 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विकास कार्यों के लिए दी गई है। पिछले 20 महीनों में 700 से अधिक टेंडर जारी हुए और सड़कों के कायाकल्प पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास है। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष को हम विकसित राज्य की दिशा में मील का पत्थर बनाएंगे।” साव ने GST सुधारों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि इससे 140 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे। अंत में उन्होंने राजधानीवासियों को नवरात्रि और दशहरे की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक की जिंदगी में सुधार लाना है।

Exit mobile version