रायपुर। राजधानी के एक कारोबारी की अभनपुर में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि जीप में बैठे सके तीन परिजनों को भी चोटें आईं हैं। घटना रविवार की है। मृतक के भाई ने बताया कि वे रायपुर से धमतरी के अंगारमोती मंदिर जाने निकले थे। वहीं एसयूवी ने जीप को टक्कर मारी उसमें बैठे तीन लोग भी घायल हैं। सभी को अभनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जीप चला रहे शिवशंकर उर्फ तुलसी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे जुगेश जंघेल , राजा जंघेल और यतिन्द्र जंघेल भी घायल हो गए। पुलिस ने ब्रेजा के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है, मगर उसके भी घायल होने की वजह से जांच आगे नहीं बढ़ी है।
बता दें कि इस हादसे का शिकार हुए रायपुर के व्यवसायी संजय जंघेल उर्फ संजू हैं। ये परिवार के साथ रायपुर में स्टेशन रोड़ लोधीपारा में रहते हैं। घायलों के सामान्य होने के बाद पुलिस उनका बयान लेगी।