रायपुर। (Raipur) 22 मार्च से छत्तीसगढ़ में एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और लोकल ट्रेनों का संचालन बंद था. मगर लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राहत देते हुए ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया. अब तक जितनी भी ट्रेनों का संचालन हो रहा है. सभी स्पेशल ट्रेनें है.
(Raipur) इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ लोकल ट्रेनों को चलाने के लिए रायपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है. रायपुर से बिलासपुर, रायपुर से दुर्ग-भिलाई, डोंगरगढ़, (Raipur) विशाखापट्नम समेत 15 से 20 लोकल ट्रेनों को पहले की तरह चलाने का प्रस्ताव रेल मंडल ने भेजा है.
Farmer Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, शौचालय में जाकर की आत्महत्या, भड़के आंदोलनकारी
उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने से लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है. जिससे उन हजारों लोगों को राहत मिलेगी. जो कि विभिन्न जिलों से रायपुर की यात्रा करते थे. क्यों कि लोकल ट्रेन बंद होने से सबसे अधिक परेशानी कामकाजी इंसानों को हुई जो कि डेली अपने काम के लिए रायपुर से आते जाते थे.