Raipur: रैकेट का खुलासा: पहले दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। (Raipur) राजधानी रायपुर में युवतियो से दोस्ती कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का भय दिखाकर ग्राहको को वीडियो भेजकर मोटी रकम लेकर युवती सप्लाई करने वाले गैंग के 2 शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Google को झटका, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने लिया बड़ा फैसला, साथ आई ये कंपनी

शातिर आरोपी सोनू शर्मा और उसका दोस्त युवतियो सें दोस्ती कर उनका अश्लील वीडियो बनाया करते थे। फिर ब्लैकमेल करते थे।

UP: वाह रे यूपी पुलिस : बेटी को ढूढंने गाड़ी विकंलाग मां से डीजल भरवाती रही कानपुर पुलिस….फिर….

(Raipur)सरोरा निवासी युवती ने हिम्मतकर पुलिस में की शिकायत की। तब जाकर रैकेट का खुलासा हुआ। उरला थाना पुलिस ने बलात्कार,ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। (Raipur)पुलिस आरोपियो से पुछताछ में जुटी है।

Exit mobile version