रायपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय हेरोइन सिंडिकेट तोड़ा, 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हेरोइन (चिट्टा) सप्लायर नेटवर्क को तोड़ दिया है।

पुलिस ने वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए नेटवर्क चलाने वाले मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन, 5 मोबाइल और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट ने कार्रवाई की। सूचना मिलने पर कबीरनगर थाना क्षेत्रांतर्गत हीरापुर के वेदांत वाटिका के पास मनमोहन सिंह को हेरोइन के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पंजाब के तस्कर से माल मिलने और इसे अपने डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी, भूषण शर्मा व अन्य को सप्लाई करने की बात स्वीकार की।

इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम का गठन कर हीरापुर क्षेत्रांतर्गत वीर सावरकर नगर, जरवाय तालाब और आरडीए कॉलोनी में रेड की गई। इस कार्रवाई में मनमोहन सिंह की पत्नी जसप्रीत कौर, विजय मोटवानी, नितिन पटेल और दिव्या जैन भी पकड़े गए। जांच में पाया गया कि विजय मोटवानी दोपहिया वाहन के जरिए हेरोइन वितरित करता था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है: मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू (30), विजय मोटवानी उर्फ अमन (23), दिव्या जैन (24), नितिन पटेल (19), जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी (25) और भूषण शर्मा उर्फ सूरज (30)। पुलिस ने सभी आरोपियों के मकानों की तलाशी ली और हेरोइन बरामद की। इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय हेरोइन सप्लाई नेटवर्क में भारी धक्का लगा है और राजधानी में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

Exit mobile version