Raipur: पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी के आरोपी, लाखों रुपए कैश बरामद, अब से कुछ देर में एसपी करेंगे खुलासा

रायपुर। (Raipur) राजधानी में बीते शुक्रवार को  67 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर  3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 55 लाख के आसपास कैश बरामद किया है। (Raipur)रायपुर एसपी अजय यादव आज शाम 6 बजे इस पूरे मामले में खुलासा करेंगे।

Raigarh: ऑनलाइन मीटिंग में संकुल स्रोत समन्वयक का शिक्षक पी रहा था सिगरेट….फिर कलेक्टर ने उठाया सख्त कदम…..उड़े टीचर के होश..पढ़िए

गौरतलब है कि (Raipur)मौदहापार के शहीद स्मारक कॉप्लेक्स में हरिओम एंजेसी आलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 67 लाख रुपए पर लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

Exit mobile version