रायपुर। रायपुर नगर निगम का बजट 28 मार्च को पेश किया जाएगा। यह बजट खास है क्योंकि 15 साल बाद भाजपा सत्ता में आई है और इस बार महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इस बारे में सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने सामान्य सभा बुलाई है, जो शुक्रवार, 28 मार्च को सुबह 11 बजे महात्मा गांधी सदन में होगी। इस बजट से रायपुर में शहरवासियों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी और नगर निगम के विकास कार्यों को गति मिलेगी।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शहर की जनता को अच्छे फैसले देना है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा, जैसे महिला, युवा, बुजुर्ग और बच्चे। मीनल चौबे ने यह भी कहा कि इस बार का बजट पिछले 15 सालों के मुकाबले बेहतर होगा। इसके अलावा, महिला महापौर के रूप में वे मातृशक्ति के लिए विशेष प्रावधान भी करेंगी।
कई बड़े प्रोजेक्ट्स होंगे शुरू
मीनल चौबे ने बताया कि इस साल रायपुर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे। बजट में ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए 25-25 करोड़ रुपये खर्च करके दो मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना है। डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और शंकर नगर में कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने की भी योजना है। इसके अलावा, शहर में कुछ नए गौरव पथ बनाए जाएंगे, जिसमें रायपुरा से महादेव घाट तक की सड़क को गौरव पथ बनाने की योजना है।
ये घोषणाएं कर सकती है महापौर
- 200 करोड़ रुपये से 2 कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने की योजना।
- पंडरी में एक मैकेनिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी।
- पंडरी में कपड़ा, ज्वेलरी और फर्नीचर मार्केट के लिए पार्किंग की व्यवस्था।
- शंकर नगर और डूमरतराई में कमर्शियल कॉम्पलेक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार बनाने की योजना।
- नगर निगम द्वारा पिछली घोषणाओं की समीक्षा की जाएगी और जिन योजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पाया, उन्हें फिर से बजट में लाया जाएगा।