Raipur: मिलिए मंत्री कार्यक्रम, मंत्री अनिला भेड़िया ने सुनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों की समस्याएं, निराकरण किये दिए निर्देश

रायपुर ।  (Raipur) मिलिए मंत्री कार्यक्रम में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुने और त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित की।

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में महिलायें सुरक्षित है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट बाजार क्लिनिक, का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

Chhattisgarh: दो पूर्व विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में ली बीजेपी की सदस्यता

(Raipur) कुपोषण कम करने में कामयाबी मिली है। कोरोना काल में जहां देश भर में आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रही छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर में गरम भोजन पहुंचाने का काम किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है।

Chhattisgarh: अंडर ब्रिज के कार्यों की धीमी प्रगति पर जब मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार को हटाने और दोबारा टेण्डर के दिए निर्देश, लोक निर्माण मंत्री का एक्सप्रेस-वे सहित ब्रिज निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण

(Raipur) कार्यकर्ताओं एवं जन समान्य से मुलाकात एवं चर्चा हुयी। उनसे प्राप्त आवेदनों को तत्काल निराकरण कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version