मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर गिरफ्तार,ईडी ने देर रात लिया हिरासत में

रायपुर। राजधानी के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एजाज और अनवर ढेबर को ईडी ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। मेयर अपने समर्थकों के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन अनवर नोटिस के बावजूद नहीं गए थे। इसी वजह से शुक्रवार देर रात उन्हें हिरासत में लिया गया। आज दोपहर इन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनके साथ होटल के जीएम को भी हिरासत में लेने की चर्चा है.

Exit mobile version