Raipur: कालीचरण को रायपुर लेकर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, केंद्रीय जेल प्रबंधन को सौंपा

रायपुर। महाराष्ट्र पुलिस ने कालीचरण को रायपुर केंद्रीय जेल प्रबंधन को सौप दिया है। बता दें कि रायपुर जिला अदालत ने कल कालीचरण महाराज की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जबकि महाराष्ट्र पुलिस को संत कालीचरण की ट्रांजिट रिमांड मिल गई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय जेल परिसर से लेकर कालीचरण को लेकर पुणे के लिए रवाना हुई थी. जहां 6 जनवरी को पुलिस पुणे कोर्ट में कालीचरण महाराज को पेश की. उसके बाद महाराष्ट्र पुलिस को 13 जनवरी से पहले रायपुर कोर्ट में संत कालीचरण को हाजिर करना था.

महाराष्ट्र पुलिस को मिली थी 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड

महाराष्ट्र पुलिस के करीब 24 पुलिसकर्मी कालीचरण को कड़ी सुरक्षा में लेकर गए थे. कालीचरण को रायपुर से पुणे ले जाने के बीच अलग-अलग जिलों की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए थे. महाराष्ट्र पुलिस को 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा गया था .

Exit mobile version