Raipur Lockdown: किश्तों में लॉकडाउन, अब राजधानी 15 मई तक हुआ लॉक, दी जाएगी कुछ रियायतें

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में 5 और 6 मई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना के मामले हर रोज 15 हजार के पार नए केस आ रहे हैं। वहीं लॉक़डाउन की मियाद खत्म होने के बाद व्यापारियों ने कुछ शर्तों के साथ एहतियात देने की अपील प्रशासन से कर रहे थे। पहली बार चैंबर ऑफ कामर्स लॉकडाउन को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री तक पहुंच गये। मगर राजधानी रायपुर में 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लगातार रायपुर में लॉकडाउन बढ़ाए जाने की मांग उठ रही थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश कई जिलों में एक सप्ताह का लॉकडाउन फिर से बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन बढ़ाने जाने का आदेश जिला कलेक्टरों को जारी करने का अधिकारी राज्य सरकार ने सौंप दिया है। रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन अलग-अलग तरह की रियायतें दी जा रही है।

Exit mobile version