रायपुर। (Raipur Lockdown Breaking) राजधानी रायपुर में 6 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। रायपुर में लॉकडाउन का ये तीसरा फेज हैं। कलेक्टर एस भारतीदासन ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। (Raipur Lockdown Breaking) इससे पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 19 अप्रैल से लॉकडाउन के दूसरे फेज की शुरूआत हुई थी। अब 6 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।
इस दौरान इन जिलों में जरूरी सेवाओं ( मेडिकल इमरजेंसी, फायर बिग्रेड के वाहन, टीकाकरण के लिए छूट, रेलवे यात्रियों को छूट) छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा. होटल रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना मंगा सकेंगे. जोमेटो और स्विगी से ऑनलाइन खाना मंगा सकेंगे. इसके लिए छूट दी गई है.