Raipur: 63 लाख से अधिक रुपयों के ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

रायपुर।  (Raipur) अभनपुर में प्रदेश की सबसे बड़ी ठगी का मामला सामने आया था। जिस पर अभनपुर पुलिस ने साइबर से मदद लेकर एक हफ्ते के अंदर तीन मुख्य़ आरोपियों को पकड़ लिया हैपुलिस ने आरोपियों को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। अभनपुर पुलिस द्वारा 30000 नगद जप्त किया गया है। करीब 2 लाख से अधिक की राशि अकॉउंट से होल्ड कराई गई ह।  इसका मतलब करीब 250000 रुपये का ही पता चल पाया है।

Raipur: महापौर के खिलाफ अफवाह फैलाने का आरोप, सोशल मीडिया के जरिए बिगाड़ रहे थे धार्मिक सौहाद्र, असमाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत

(Raipur) बाकी की पूरी राशि अकॉउंट में ट्रांसफर हो चुकी है। पुलिस ने जामताड़ा में 4 दिनों तक रहकर इन आरोपियों को दबोच लिया है। करीब एक हफ्ते पहले ही अशोक साहू निवासी ब्लॉक कॉलोनी अभनपुर से63 लाख33 हजार की ठगी हुई थी। (Raipur)  जिस पर अभनपुर पुलिस ने तीन आरोपी फूलचंद दास,दुलाल दास, अशोक दास तीनो आरोपी मोहलीडीह झारखंड निवासी है। अभी कुछ और आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिस पर अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है और आगे कुछ और नाम सामने आ सकते है।

Exit mobile version