रायपुर। (Raipur) पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू और पोती की हत्या पर डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ में जंगल राज पार्ट-2 शुरू हो गया है।
(Raipur) अब यहां सरकार है, चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण, लूट करने वाले अपराधियों को खूली छूट है। (Raipur) सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे पुलिस बेबस हैं, और जनता लाचार है। इधर प्रदेश के मुखिया गहरी नींद में सोये हैं।
Dantewada रवाना होने से पहले सीएम ने क्या कहा…पढ़िए