Raipur: युवक की आत्मदाह की कोशिश पर पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट – युवक का आत्महत्या करने पहुंचना संवेदनहीनता

रायपुर। (Raipur) बीते शनिवार को राजधानी में युवक द्वारा सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की गई। लेकिन समय रहते वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को बचा लिया। और गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने ले गई। इस मामले को लेकर डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया है। (Raipur) इस ट्वीट के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से सवाल पूछे हैं।

(Raipur) उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बेरोजगारी से तंग आकर युवक द्वारा आत्महत्या करने पहुंचना , संवेदनहीनता है। डॉ रमन सिंह ने युवाओं से किए वादे निभाने की उठाई मांग।

Chhattisgarh: अभी-अभी इस मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, समर्थकों और परिचितों से कर रहा पैसों की मांग, मचा हड़कंप

बीते शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने आईआईटी पासआउट बेरोजगार युवक अपनी पत्नी के साथ सीएम हाऊस आत्मदाह करने पहुंचा था। पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास के दौरान  युवक को गिरफ्तार कर लिया था।

Kidnapped: 17 साल के नाबालिग का अपहरण, अब सामने आ रही ये सच्चाई, पढ़िए

Exit mobile version