Raipur: फोटोशूट के लिए युवकों ने मंगवाया था कट्टा, 2 नाबालिगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने की तैयारी

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना इलाके के भावना नगर हीरा होटल पेट्रोल पम्प के पास अपनी कमर में देसी कट्टा रख कर घूम रहे 2 नाबालिग को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से तीन कारतूस भी मिले. पुलिस टीम ने चण्डी नगर निवासी आरोपी कामरान अली से भी एक देसी कटटा और तीन कारतूस बरामद किया. जिसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लाना बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई. पूछताछ में आरोपियों ने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से कट्टे को मंगवाना बताया है. जिसके बाद अब रायपुर पुलिस की टीम गोरखपुर में बैठे अवैध हथियार के सप्लायर को दबोचने की तैयारी में जुट गई है. ये बात सामने आ रही है कि युवकों ने कट्टा फोटोशूट के लिए मंगवाया था. जिससे शहर में उनकी दहशत बरकरार रह सके.

Exit mobile version