रायपुर। प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। प्लास्टिक गोदाम गंज इलाके में स्थित हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही हैं.
दमलक की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. फ़ायरसेफ्टी सिस्टम मौजूद नहीं था। गोदाम संचालक की लापरवाही उजागर हुई हैं. फ़ायरसेफ्टी सिस्टम को लेकर लापरवाही बरती गई हैं। पुलिस ने अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की हैं.