रायपुर डबल मर्डर, दूल्हा -दुल्हन ने एक दूसरे पर चाकू से किया था वार, शार्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा, अब पुलिस…..

रायपुर। राजधानी के ब्रिजनगर में दोहरे हत्याकांड में बडा खुलासा हुआ है। दोनो के बॉडी में सेल्फ चोट के निशान नहीं मिले हैं। दोनो ने एक दुसरे को चाकू मारकर हत्या की है। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पुलिस जांच के बाद दोनो के खिलाफ हत्या का मामला पुलिस दर्ज करेंगी। मंगलवार को बंद कमरे में नवविवाहित जोड़े की रक्तरंजित लाश मिली थी। टिकरापारा थाना इलाके का मामला है।

दूल्हे और दुल्हन का शव मिलने से मचा था हड़कंप

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कमरे में दूल्हे और दुल्हन का शव मिलने से हड़कंप मच गया था.  रिसेप्शन पार्टी के लिए तैयार होने के लिए कमरे में आए दूल्हे ने पहले अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी और उसके बाद सुसाइड कर लिया था. 

रिसेप्शन पार्टी के दिन तैयार होने गए थे रूम में

रायपुर के टिकरापारा इलाके में एक दूल्हा और दुल्हन के शव कमरे में मिले थे. दोनों का निकाह बीते 19 फरवरी को हुआ था, जिसके बाद 21 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी के लिए दोनों कमरे में तैयार होने के लिए गए थे. इस बीच दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दूल्हे असलम ने अपनी बेगम कहकशा बानो पर चाकू से वार कर दिया. 

दुल्हन की इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद असलम ने खुद को भी चाकू मार लिया था. . दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की मौत हो गई थी. 

जानकारी के मुताबिक, संतोषी नगर नई बस्ती के रहने वाले असलम की 19 फरवरी को राजातालाब की रहने वाली कहकशा बानो के साथ शादी हुई थी. 21 फरवरी को दोनों की शादी का रिसेप्शन था. इसकी तैयारी में दोनों के सदस्य थे. 

Exit mobile version