Raipur: कैशियर पर प्राणघातक हमला, 20 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश, राजधानी में अपराधी बेखौफ

रायपुर। (Raipur) उरला थाना इलाके में कैशियर से लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. कैशियर पर हमला कर बदमाश 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। (Raipur) पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

(Raipur) मिली जानकारी के मुताबिक, मां कुलरगड़ी प्लांट के कैशियर का नाम नित्यानंद छुरा है. जो कि आज सुबह 11 बजे 20 लाख रुपये लेकर फाफाडीह ऑफिस से उरला फैक्ट्री जा रहा था। इसी बीच बाइक से 6 से 7 बदमाश मौके पर पहुंचे और उस पर रॉड से हमला कर दिया। कैशियर पर हमला कर लूटेरे रूपयों से भरे बैग लेकर फरार हो गए.

वहीं हमले में मैनेजर जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर घटना की जानकारी उरला पुलिस को दी गई. मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version