रायपुर क्राइम ब्रांच ने ईरानी डेरा में मारी रेड, कई बदमाश गिरफ्तार

रायपुर। जिला पुलिस की एसीसीयू टीम ने बुधवार सुबह 5 बजे पंडरी क्षेत्र के दलदल सिवनी स्थित ईरानी डेरा में रेड मारी। इस कार्रवाई के दौरान बदमाश अपनी नींद में आंख मलते हुए घरों से बाहर निकले, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा और थाने ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उनके खिलाफ वारंट तामिल करने की कार्रवाई की गई।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर शहर में अपराध नियंत्रण के लिए क्राइम ब्रांच के अफसर लगातार बदमाशों को थाने बुलाकर परेड करवा रहे हैं। मंगलवार को पंडरी के ईरानी डेरा में यह रेड हुई, जिसमें महिला आरक्षकों को भी शामिल किया गया ताकि बदमाशों के घरों में महिलाओं और बच्चों को कोई परेशानी न हो। 

रेड के दौरान पुलिस ने कई घरों की तलाशी ली। इस कार्रवाई में यासीन अली और जमन अली नामक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। यासीन अली पर नारकोटिक्स एक्ट, मारपीट और धमकी जैसे गंभीर मामलों में स्थायी वारंट है, जबकि जमन अली के खिलाफ भी कई मारपीट के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, इन दोनों पर इलाके में नशे का सामान बेचने का भी आरोप है।

Exit mobile version