Raipur: बेड की कमी की समस्या से जूझ रहे कोविड मरीजों को मिलेगी राहत, कृति कॉलेज 200 बेड के चैरिटेबल कोविड अस्पताल में परिवर्तित

रायपुर। (Raipur) छत्तीसगढ़ में कोरोना संकम्रण की भयावह स्थिति के बीच पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने नरदहा स्थित कृति कॉलेज को कृति कोविड केयर अस्पताल में परिवर्तित कर बेड की कमी की समस्या से जूझ रहे कोविड मरीजों को राहत देने की कोशिश की है।

(Raipur) दो सौ बिस्तरों वाले इस कोविड केयर सेंटर में 50 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हैं।यहां कोविड मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त शुरू किया गया है।(Raipur) मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नही हो इसके लिए ऑक्सीजन पाइप बिछाया गया है।यह सेंटर मानवता चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, तेरापंथ प्रोफेशनल समाज, सेवा भारती एवं सर्व समाज के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

Exit mobile version