Raipur: ABVP और NSUI के नेताओं के बीच विवाद, कॉलेज कैंपस के भीतर घुसने से किया मना, दो गुटों के बीच धक्का-मुक्की, स्टूडेंट्स को एक-एक कर निकाला गया बाहर

रायपुर। (Raipur) राजधानी के दुर्गा कॉलेज में ABVP  और NSUI के नेताओं के बीच विवाद हो गया। छात्रों के ग्रुप आपस में धक्का-मुक्की करने लगे। पूरे कैंपस में नारेबाजी शुरू हो गई। जिसकी सूचना तत्काल मौदहापारा थाने में दी गई। मौके पर पुलिस की फोर्स और अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों के द्वारा काफी समझाइश के बावजूद कॉलेज कैंपस में बवाल होता रहा।  अफसरों के सख्ती से समझाने के बाद छात्र नेता कॉलेज कैंपस से कुछ देर बाद लौट गए।

कार्यकारिणी घोषित करने का कार्यक्रम

ABVP सूत्रों ने बताया कि कॉलेज में कार्यकारिणी घोषित करने का कार्यक्रम तय था। भगवा झंडे लेकर छात्र नेता कैंपस में दाखिल हो रहे थे, तभी NSUI के कुछ नेताओं ने ABVP के छात्रों को कॉलेज कैंपस के भीतर आने से रोक दिया । इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। कैंपस में ABVP की दखल बढ़ती देख NSUI के नेता इनका विरोध करने से करने से खुद को रोक न सके।

मुख्य गेट को करवाया गया बंद

यहां पढ़ने आए दूसरे छात्रों को इस गहमा-गहमी के माहौल में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में पुलिस ने मुख्य गेट को बंद करवाया और छोटे गेट से स्टूडेंट्स को एक-एक कर बाहर निकाला गया। बाहर आ रहे स्टूडेंट्स को दोनों तरफ से पुलिस ने घेर रखा था।

Exit mobile version