रायपुर। नवा रायपुर में पिछले 60 दिनों से धरना दे रहे एक किसान की शुक्रवार को मौत हो गई थी। सियाराम पटेल नाम का यह किसान, किसानों के पैदल मार्च में शामिल हुआ था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक किसान के बेटे से फोन पर बात कर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मुआवजा संबंधी मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्मंत्री ने कहा कि वे इसे दुख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ है और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।
इससे पहले सीएम ने किसान सियाराम पटेल की मौत की खबर आते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है।