Raipur : मुख्यमंत्री ने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाजरत जवानों से की बात, पूछा हालचाल, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

रायपुर। (Raipur) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाजरत जवानों से आज शाम दूरभाष पर बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

गौरतलब है कि (Raipur) 2 अक्टूबर को पीटीएस कैंप मैनपाट से जवानों को लेकर मुंगेली आ रही बस पलट गई थी, इस घटना में गंभीर रूप से घायल 3 जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर तत्काल हेलीकॉप्टर से लाकर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जवानों की हालात अब ठीक है।

UP: लखीमपुर खीरी में 8 किसानों की मौत, मंत्री के बेटे पर कार से कुचलने का आरोप, मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

(Raipur) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम दूरभाष से तीनों जवानों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के चिकित्सकों से भी चर्चा की और जवानों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

Exit mobile version