रायपुर। (Raipur) धान खरीदी को लेकर मंत्री मंडल उप समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में बैठक हो रही है.
(Raipur)बैठक में समिति के सदस्य मंत्री मोहम्मद अकबर , मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,मंत्री उमेश पटेल मौजूद है.
UP: हादसे से कांपा यूपी, भीषण सड़क हादसे में उड़े वैन के परखच्चे, बिखरी लाशें ही लाशें
(Raipur)धान खरीदी की तारीख और लक्ष्य को लेकर चर्चा हो रही है. बारदाना की उपलब्धता और राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी क़िस्त को लेकर भी चर्चा भी होगी. बैठक सर्किट हाउस में हो रही है.
IPL क्रिकेट मैच में हार-जीत का लगा रहे थे दांव, पुलिस ने ऐसे फेरा मंसूबे पर पानी