रायपुर में जन्मदिन की पार्टी बनी खतरा: हाईवे पर हुड़दंग, वीडियो-फोटो वायरल

रायपुर। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने जन्मदिन मनाने के लिए हाईवे को ही पार्टी स्पॉट बना डाला। इस दौरान उन्होंने बीच सड़क पर जमकर हुड़दंग मचाया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वकॉर नामक युवक का जन्मदिन मनाते समय उसके दोस्त कार बीच सड़क पर खड़ी कर देते हैं। इसके बाद वे सड़क पर खड़े होकर केक काटते हैं और ट्रक चालकों को देखकर हूटिंग भी करते हैं। इस लापरवाही से वहां से गुजर रहे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती रही।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़के पूरी तरह मस्ती के मूड में हैं। वे सड़क पर खड़े होकर शोरगुल कर रहे हैं और यातायात की परवाह किए बिना सेलिब्रेशन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।

खास बात यह है कि इस वीडियो में एक युवक जानलेवा स्टंट करता हुआ भी नजर आ रहा है। उसने हाथों में जलती हुई पटाखों की लड़ पकड़ ली और उसे लेकर हाईवे पर दौड़ पड़ा। यह हरकत न केवल उसकी जान के लिए खतरा थी बल्कि आसपास आग लगने का भी खतरा पैदा हो गया था।

हालांकि फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि ऐसी खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना हरकतों पर रोकथाम कैसे होगी। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version