रायपुर। (Raipur) राजधानी में नर्सिग के छात्रों ने बड़ा आंदोलन किया है। करीब 1 हजार छात्र बूढ़ा तालाब पर इकट्ठा हुए हैं। जहां से सभी छात्र मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे। बता दें कि नर्सिंग छात्रों का 2 सालों से परीक्षा नहीं हुआ है. जिसके चलते छात्र नाराज चल रहे हैं.
नर्सिंग छात्र संघ के अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन ने कहा परीक्षा नहीं होने से 35 हजार छात्रों का भविष्य अधर में हैं। (Raipur) प्रदेशभर से नर्सिंग के छात्र प्रभावित हो रहे हैं। (Raipur) ऑनलाइन या ऑफलाइन जल्द परीक्षा आयोजित की जाए।