Raipur: सार्थक टीएमटी हादसे में एक और घायल मजदूर ने तोड़ा दम, अब तक हो चुकी है 2 मौतें, 7 गंभीर रूप से घायल

रायपुर। (Raipur) राजधानी रायपुर के सार्थक टीएमटी फैक्ट्री हादसे में एक और घायल मजदूर ने दम तोड़ दिया है। अब तक हादसे में 2 मजदूरों की  मौत हो चुकी है। जबकि 7 गंभीर रूप से घायल श्रमिकों का इलाज जारी है। कंपनी के पास मृतकों का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

(Raipur) बता दें राजधानी रायपुर के सार्थक टीएमटी फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया था। फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण एक मजदूर की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

(Raipur) बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के भट्ठी में यह ब्लास्ट हुआ था। इस दौरान भट्ठी में काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

Exit mobile version