Raipur: आदिवासी नृत्य महोत्सव में जिम्मेदारी न मिलने से नाराज, सांस्कृतिक एवं पुरातत्व विभाग में डिप्टी डायरेक्टर ने विभागीय सचिव को लिखा पत्र, ड्यूटी में जताई असमर्थता

रायपुर। (Raipur) आदिवासी नृत्य महोत्सव में जिम्मेदारी ना मिलने से नाराज सांस्कृतिक एवं पुरातत्व विभाग में डिप्टी डायरेक्टर जेआर भगत ने विभागीय सचिव अबलंगन पी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने 2019 में मिली जिम्मेदारियों का भी उल्लेख किया है. (Raipur) उन्होंने लिखा कि आयोजन में वरिष्ठता को ध्यान ना रखते हुए कार्य आबंटित किए जाने के फलस्वरुप अपने आप को अपमानित और असहज महसूज कर ड्यूटी में असमर्थता जताई है,

उन्होंने विभागीय सचिव को लिखा कि राज्य बनने के बाद से लगातार वरिष्ठता और योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर मंचीय व्यवस्था एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वय और अलंकरण समारोहों के लिए लगाई जाती है, 2019 में अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मंचीय कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई थी. जिसे निष्ठापूर्वक जिक्र करने की बात उन्होंने पत्र में की. (Raipur) अब इस पत्र के बाद आदिवासी नृत्य महोत्सव में एक नया मामला तूल पकड़ता दिख रहा है.

Exit mobile version