Raipur: पाकिस्तान से आतंकी फंडिंग का आरोपी गिरफ्तार, 8 साल से चल रहा था फरार, दुर्गापुर से रायपुर लेकर आ रही पुलिस

रायपुर. पाकिस्तान से आतंकी फंडिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को दुर्गापुर नगरी के ब-जोन क्वाटर से पकड़ा है। गिरफ्तार व्यक्ति 8 साल से फरार चल रहा था. गिरफ्तार करके उसे पुलिस रायपुर (Raipur) लेकर आ रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी राजू खान समेत 4 लोगों के खाते में पाकिस्तान से आतंकी फंडिंग होत था.

जानकारी के मुताबिक 8 साल से फरार आरोपी राजू खान दुर्गापुर स्थित इस्पात संयंज्ञ में कार्यरत था. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड में लिया गया. जिसके बाद पुलिस उसे रायपुर के लिए लेकर रवाना हो चुकी है.

Crime: सास-बहू की बेरहमी से हत्या, घर में सोते वक्त आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच जारी

पुलिस को काफी समय से राजू की तलाश थी. बताया जाता है कि आरोपी लंबे समय से आतंकी समूहो से जुड़ा हुआ है. 2013 में आतंकियों की फंडिंग का मामला उजागर हुआ था. इसी दौरान राजू खान के खाते में पैसे ट्रांसफर की बात पुलिस को पता चली थी. पुलिस अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से विस्तृत तरीके से पूछताछ करेंगी. साथ और भी संदिग्धों की गिरफ्तारी की संभावना है.

Exit mobile version