रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की खबर है। मौके पर प्रशासनिक और पुलिस की टीम मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एएसपी के मुताबिक कई मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत का ऊपरी हिस्सा गिर गया. इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए. जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।